भभुआ, दिसम्बर 27 -- जिले में 266 की जगह 320 में यूरिया व 1350 के बजाय 1500 में बिक रही डीएपी अंतिम दौर में चल रही बुआई, पहले बोए गेहूं की सिंचाई कर खाद डाल रहे किसान (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीएम के निर्देश के बाद भी जिले में कालाबाजी थम नहीं रही है। मजबूर किसान महंगे दाम पर खाद खरीदने के लिए मजबूर हैं। जबकि जिले में पर्याप्त उपलब्ध है। लेकिन, दुकानदार खाद का कृत्रिम अभाव दिखाकर ऊंची कीमत पर बेच रहे हैं। जिले में गेहूं की बुआई अंतिम दौर में चल रही है। जिन किसानों ने पहले गेहूं की बुआई की थी, अब वह फसल की सिंचाई कर उसमें खाद डाल रहे हैं। लेकिन, दुकानदारों द्वारा मनमाने ढंग से अधिक दाम पर खाद की बिक्री किए जाने से किसान उसकी खरीदारी करने के लिए मजबूर हैं। जिला कृषि कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सरकार द्वारा यूरिया खाद का...