भभुआ, अगस्त 25 -- कैमूर जिले में ऑटो व ई रिक्शा से धक्का लगने, पेड़ में टकराने और पलट जाने से आए दिन घायल हो रहे हैं लोग चार चक्का, यात्री वाहन और मालवाहक वाहन से भी हो रहीं दुर्घटनाएं बारे के पास ऑटो के पेड़ से टकरा जाने से दो लोगों की हो गई थी मौत सिलौटा व थिलोई की घटना में दो बच्चियों, खीरी के पास महिला मरी थी (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। जिला प्रशासन के निर्देश और ऑटो चालक यूनियन की बैठक में लिए गए निर्णय को ऑटो और ई रिक्शा चालक नहीं मान रहे हैं। डीएम ने साफ कहा था कि 40 किमी. प्रतिघंटा से ज्यादा रफ्तार में ऑटो या ई रिक्शा का परिचालन नहीं करने का निर्देश दिया था। जिलाधिकारी के निर्देश का अनुपालन कराने के लिए ऑटो चालक यूनियन के अध्यक्ष सन्नी अंसारी ने बैठक की थी। तय हुआ कि वह 40 किमी. प्रतिघंटा की रफ्तार से वाहन का परिच...