आगरा, मई 15 -- गर्मी में जनपद के स्विमिंग पूलों पर नहाने वाले लोगों और बच्चों की तादात बढ़ गई है। ऐसे में प्रशासन ने बच्चों और बड़ों के डूबने की घटना से बचाव के लिए सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। स्विमिंग पूलों पर चेकिंग कराने के साथ ही सुरक्षा उपायों को भी परखा जाएगा। डीएम मेधा रूपम ने सभी संचालकों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए सुरक्षा उपाय तत्काल करने को कहा है। कहा गया है कि, जनपद के स्विमिंग पूल के संचालक ट्रेनर रस्सा और ट्यूब आदि की सुरक्षा व्यवस्था अवश्य करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्विमिंग पूल में लाइफगार्ड और लड़कियों के लिए महिला कोच, टीचर भी होना चाहिए। बिना पंजीकरण के कोई भी स्विमिंग पूल संचालित न किया जाए। अगर बिना संचालित पाया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हिंद...