मुंगेर, जून 13 -- मुंगेर, निज संवाददाता। जिले के नवनियुक्त डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने दो दिन पूर्व मॉडल अस्पताल भवन सहित पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान मिली कई खामियों को अविलंब दूर करने का निर्देश दिया था। डीएम के आदेश के आलोक में अस्पताल प्रबंधन द्वारा सारी खामियों को दूर करते हुए मरीजों के हित में आवश्यक सुविधा उपलब्ध करा दी गई। डीपीएम फैजान आलम अशरफी व अस्पताल प्रबंधक तौसिफ हसनैन ने बताया कि मॉडल अस्पताल के तीनों तल पर मरीजों को शुद्ध व शीतल पेयजल के लिए 04 चीलर वाटर प्यूरीफायर मशीन लगाया गया है। ग्राउंड फ्लोर पर 02 तथा प्रथम व दूसरे तल पर एक-एकवाटर प्यूरीफायर लगाया गया। अस्पताल में सिजेरियन की अधिक संख्या को देखते हुए प्रसव वार्ड के उपर बने 11 बेड के एमसीएच-2 वार्ड में प्रसूता महिलाओं की सुविधा के लिए दो एयरकंडीश...