बक्सर, मई 22 -- बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। इटाढ़ी के नारायणपुर में पंचायत सरकार भवन का निर्माण काफी धीमी गति से चल रहा है। इसे लेकर गुरूवार को डीएम अंशुल अग्रवाल ने नारायणपुर के निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया गया। जबकि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के बावजूद स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता अनुपस्थित पाये गये। ऐसे में उनको स्थिति स्पष्ट करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने निरीक्षण के क्रम में पाया कि कार्य काफी धीमी गति से चल रही है। इतना हीं नहीं मजदूरों की संख्या भी नगण्य थी। इधर, सहायक अभियंता ने बताया कि योजना को ससमय पूर्ण करने के लिए कोई कार्य योजना नहीं तैयार है। डीएम ने दिसंबर तक कार्य पूरा करने निर्देश दिया। साथ ही आगामी वर्षा मौसम को देखते हुए आवश्यक सामग्री इत्यादि का भ...