अंबेडकर नगर, फरवरी 15 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के बाद जलालपुर तहसील क्षेत्र के गौसपुर में निर्माणाधीन मैरिज हॉल का निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित कार्यदाई संस्था को तीव्र गति से कार्य करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्माण कार्यों में आगणन की विशिष्टियों एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उपजिलाधिकारी जलालपुर, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी तथा कार्यदाई संस्था के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने उप स्वास्थ्य केंद्र अशरफपुर मजगवां का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप स्वास्थ्य केंद्र में संचालित स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर पाई गईं। डीएम ने तैनात चिकित्सा कार्मिकों का हौसला बढ़ाते हुए सराहना की। इसके बाद डीएम ने नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर मांगुराडिला का औचक नि...