बहराइच, जून 28 -- एडीओ पंचायत,सचिव समेत अन्य का वेतन रोका,स्पष्टीकरण भी तलब बीएसए को बंद विद्यालयों के संबंध में स्पष्ट आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए बहराइच,संवाददाता। चित्तौरा व रिसिया ब्लॉक क्षेत्र में डीएम मोनिका रानी ने शनिवार को फुलवरिया व लौकी गांव में संचालित स्कूल, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। केंद्र बंद होने व जिम्मेदारों के गायब होने पर नाराजगी जाहिर किया। मौके पर भी विभागीय अधिकारियों को संबंधित कर्मियों के अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित कर दिया गया है। बीएसए को कारण सहित तीन दिनों में आख्या प्रसतुत करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि आदेश के बावजूद निर्धारित समय पर पहुंचना तो दूर केंद्र व स्कूल बंद कर गायब रहना अपराध है। डीएम ने चित्तौरा के ग्राम फुलवरिया में आरोग्य मंदिर व आंगनबाड़ी केंद्र, ब्लॉक रि...