भदोही, नवम्बर 12 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। आयुष्मान आरोग्य मंदिर देवनाथपुर लक्ष्मणपट्टी में बुधवार को डीएम शैलेश कुमार औचक निरीक्षण किए। इसमें चिकित्सकीय उपकरण निष्क्रिय मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित लोगों को कड़ी फटकार लगाए। चेताए कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो कार्रवाई होना तय है। डीएम के निरीक्षण से स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मचा रहा। डीएम के निरीक्षण में केंद्र पर उपलब्ध चिकित्सकीय सेवाओं, दवाओं, टीकाकरण, परिवार नियोजन सामग्री तथा स्वास्थ्य जांच संबंधी उपकरणों की स्थिति का बारीकी से परीक्षण किए। इस दौरान मिला कि ब्लड प्रेशर एवं शुगर जांच मशीनें सक्रिय अवस्था में संचालित नहीं हैं। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित चिकित्सा कर्मियों को निर्देशित किया कि सभी उपकरणों को सदैव सक्रि...