मुजफ्फरपुर, नवम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने गुरुवार को मॉडल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ओटी में डॉक्टर गायब मिलीं। इसपर अस्पताल अधीक्षक डॉ. बाबू साहब झा ने डॉक्टर से स्पष्टीकरण पूछा है। इसके अलावा सर्जरी कम होने पर सर्जरी विभाग के सभी डॉक्टरों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। डीएम ने निरीक्षण के दौरान ओपीडी, इमर्जेंसी, लेबर रूम और सभी वार्डों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल में गंदगी और मिट्टी के ढेर रहने पर उन्होंने नाराजगी जताई। डीएम ने एमसीएच में काउंटर पर ऑपरेटर नहीं रहने पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने एमसीएच में तीन काउंटर बनाने का निर्देश दिया। इसके अलावा मॉडल अस्पताल में प्राइवेट वार्ड को हरी झंडी दी। उन्होंने कहा कि बल्ड बैंक, माइक्रोबायोलॉजी लैब और सीएस ऑफिस मॉडल अस्पत...