देहरादून, नवम्बर 19 -- हरिद्वार। धर्मनगरी को स्वच्छ और आकर्षक बनाने की दिशा में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बुधवार सुबह रोडवेज बस अड्डे का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की हकीकत परखी। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में किए गए निरीक्षण के दौरान डीएम ने सफाई से लेकर अतिक्रमण तक कई खामियां पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परिवहन निगम के एजीएम को स्पष्ट कहा कि हरिद्वार प्रदेश का धार्मिक प्रवेश द्वार है, जहां हर दिन हजारों श्रद्धालु चारधाम यात्रा और हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में बस अड्डे पर साफ-सुथरा वातावरण बनाए रखना बेहद जरूरी है, ताकि यात्रियों को शहर की पहली छाप सकारात्मक मिले। उन्होंने सुबह, शाम और रात्रि में नियमित सफाई सुनिश्चित करने को कह...