सिद्धार्थ, अक्टूबर 9 -- सिद्धार्थनगर, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम डॉ.राजा गणपति आर ने बुधवार को प्राथमिक विद्यालय बेलवा महादेव द्वितीय, आंगनबाड़ी केंद्र महादेवा पर आयोजित बीएचएनडी दिवस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एएनएम के अनुपस्थित मिलने पर सस्पेंड करने का निर्देश दिया। डीएम के आंगनबाड़ी केंद्र महादेवा पर आयोजित बीएचएनडी दिवस के निरीक्षण में एएनएम रागिनी यादव अनुपस्थित मिलीं। इसके बाद डीएम ने एमओआईसी नौगढ़ से फोन से बात की। एमओआईसी ने बताया कि एएनएम लापरवाही करती हैं, इन्हें पूर्व में भी नोटिस दिया गया था। इस पर डीएम की त्योरी चढ़ गई, उन्होंने एएनएम को सस्पेंड करने का निर्देश दिया। डीएम ने आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओं के रजिस्टर को देखा। रजिस्टर अधूरा मिलने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्री को नोटिस देने का निर्देश दिया। ...