सीवान, मई 11 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित विभिन्न विभागों में संचिका को सुसज्जित तरीके से रखने की कवायद शुरू हो गई है। अपने-अपने संभाग के पदाधिकारी व कर्मी पुराने सढ़े-फटे अनावश्क कागजात को कार्यालय से निकाल कर आवश्यक कागजात और फाइलों को बेहतर तरीके से रख-रखाव करने में जुट गए हैं। शनिवार को समाहरणालय में विभिन्न संभागों को दिखा गया तो कहीं साफ-सफाई कर संचिकाओं को सुसज्जित तरीके रखा हुआ दिखा। साथ ही कार्यालय चकाचक दिखा। लिपिक अपने कार्यों में व्यस्त दिखे। वहीं कई विभाग में साफ-सफाई चल रही थी। गौर करने वाली बात है कि गुरुवार को में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने समाहरणालय स्थित विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया था। इसमें जिला अभिलेखागार, स्थापना शाखा, विकास शाखा आदि विभाग शामिल रहे। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी न...