हाथरस, नवम्बर 19 -- हाथरस। शहर के तालाब चौराह स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय परिसर में स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधुगढ़ी में बीते कई दिनों से पेयजल और विद्युत आपूर्ति बाधित पड़ी है। यह आलम जब है बीते सप्ताह बुधवार को जिलाधिकारी द्वारा पीएचसी का निरीक्षण किया गया था। उन्होंने अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति सहित अन्य व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए थे, लेकिन डीएम के निरीक्षण के एक सप्ताह बाद भी यहां की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बेहतर नहीं हो सकी है। शहर के तालाब चौराह स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय परिसर में स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिदन काफी संख्या में सर्दी, जुकाम, वायरल, बुखार व अन्य सामान्य बीमारी से पीड़ित मरीज पहुंचते हैं। इसके अलावा यहां गर्भवती महिलाएं भी जांच के लिए आ...