हाथरस, जुलाई 28 -- हाथरस, संवाददाता। सिकंदराराऊ के अगसौली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में डीएम के निर्देश के बाद भी व्यस्थाओं को दुरुस्त नहीं किया गया। जबकि तीन दिन पहले 26 जुलाई को, डीएम राहुल पांडेय और एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया था। डीएम ने अव्यवस्थाओं को दूर करने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिससे सोमवार को छात्र भड़क गए। डीएम ने निरीक्षण के दौरान मैदान में अधिक घास होने पर नाराजगी व्यक्त की थी और उसे कटवाने के निर्देश दिए थे। कॉलेज प्रशासन ने तब डीएम को बताया था कि छात्रों को मेन्यू के अनुसार भोजन दिया जाता है और रोटियां मशीन से बनती हैं। सोमवार सुबह जवाहर नवोदय आवासीय विद्यालय के छात्रों का धैर्य जवाब दे गया। छात्रों ने पहले नेशनल हाईवे की दीवार तोड़कर जाम लगाने का प्रयास किया, ...