सहारनपुर, दिसम्बर 22 -- भाकियू (टिकैत गुट) के किसानों ने डीएम के नहीं मिलने से नाराज होकर धरना शुरू कर दिया। किसानों का कहना है कि वह अपनी समस्याएं रखने के लिए मीटिंग हॉल में बैठे रहे, लेकिन डीएम बिना मिले ही कलक्ट्रेट से निकल गए। हालांकि बाद में आए डीएम ने किसानों की समस्याएं सुनी और उनका निदान कराया। किसान संतुष्ट होकर घर गए। खास है कि मासिक बैठक के बाद भाकियू टिकैत से जुड़े किसान डीएम से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे थे लेकिन डीएम किसी मीटिंग के लिए निकल गए। किसानों ने आरोप लगाया कि यह पहली बार नहीं है, पूर्व में भी वे इसी तरह इंतजार करते रह गए थे। किसान अपनी समस्याओं को सीधे डीएम के समक्ष रखना चाहते थे। इस बीच सिटी मजिस्ट्रेट ने उनसे ज्ञापन लेना चाहा तो उन्होंने देने से मना कर दिया और लॉबी में पल्ली बिछाकर धरना शुरू कर दिया। भाकियू के रा...