गंगापार, नवम्बर 15 -- कोरांव/गिरगोंठा हिन्दुस्तान संवाद। सचित्र तहसील कोरांव में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम मनीष कुमार वर्मा के आने की आहट पाकर फरियादियों की भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई थी ,डीएम के नहीं पहुंचने पर शिकायत लेकर पहुंचे फरियादी मायूस दिखे। बाद में फरियादियों ने अपनी शिकायतें मौजूद अधिकारियों को सौंपा। वहीं साधन सहकारी समिति महुली के अध्यक्ष अवध कुमार सिंह ने समितियों पर डीएपी खाद उपलब्ध कराने और खराब पड़े नलकूप को ठीक कराने की शिकायत की। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 513 शिकायतें आई जिसमें राजस्व विभाग की 321 में 15 का मौके पर निस्तारण करा दिया गया। शिकायतों में पुलिस विभाग की 56, विकास से संबंधित 57, शिक्षा से संबंधित एक, स्वास्थ्य विभाग के विरुद्ध तीन, समाज कल्याण विभाग के विरुद्ध 7, आपूर्ति विभाग के खिलाफ 24 त...