देहरादून, अगस्त 8 -- जिलाधिकारी सविन बंसल ने आग की चपेट में झुलसे युवक को वेतन व उपचार नहीं दिलवाने पर कंपनी प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई है। डीएम की सख्ती के बाद कंपनी प्रबंधन ने घायल के सम्पूर्ण उपचार, वेतन तथा ठीक होने के बाद रि-ज्वाईनिंग की लिखित अन्डरटेकिंग दे दी है। बिरलती मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश निवासी राहुल कुमार ने 2 अगस्त को जिलाधिकारी सविन बसंल को शिकायत की थी। बताया कि वह हब फारमेस्यूटिकल्स एण्ड रिसर्च कम्पनी सेलाकुई में मैंटेनेंस आफिसर के पद कार्यरत था। नवम्बर 2024 में कंपनी में आग लग गई थी। आग की चपेट में आने से वह बुरी तहर झुलस गए थे। वह ठीक नहीं हो पाए हैं। कंपनी वेतन देने तथा उपचार कराने से मना कर रही है। जिलाधिकारी ने राहुल की फरियाद सुनकर सहायक श्रम आयुक्त को श्रमकानून के अन्तर्गत के अन्तर्गत एक्शन लेते के नि...