सीतामढ़ी, दिसम्बर 23 -- शिवहर। कलेक्ट्रेट में प्रत्येक शुक्रवार को डीएम का आयोजित होने वाले जनता दरबार की प्रक्रिया अब पूर्ण रूप से ऑनलाइन कर दी गई है। डीपीआरओ ने बताया कि जनता दरबार में आने वाले फरियादियों को ऑनलाइन आवेदन करने पर जिला प्रशासन, शिवहर द्वारा उनके आवेदन की जांच करने के उपरांत उन्हें डीएम के जनता दरबार में आने की तिथि निर्धारित की जाएगी। निर्धारित तिथि में फरियादियों को अपने आवेदन प्रपत्र की छायाप्रति एवं अपनी शिकायतों से सम्बंधित सभी दस्तावेज मूलया छायाप्रति में लाना अनिवार्य होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...