जहानाबाद, अगस्त 29 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। डीएम कुमार गौरव द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में लगभग 35 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, अतिक्रमण, मजदूरी, जमाबंदी पंजी, पीएम किसान, पशु शेड, कब्रिस्तान घेराबंदी, नाली निर्माण, वन विभाग, सिविल सर्जन, उर्दू शाखा, राजस्व शाखा, भूमि सुधार उप समाहर्ता, प्रखण्ड कार्यालय, अंचलाधिकारी कार्यालय, लघु जल संसाधन विभाग, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले लाए गए थे। फरियादियों के आवेदनों के शीघ्र निष्पादन हेतु जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। कुर्था प्रखण्ड स्थित ग्राम गंगापुर निवासी रामाशिष दास द्वारा बताया गया कि मैं अनुसूचित जाति के गरीब परिवार का सदस्य हूँ। अपनी जमीन में पशु शेड के निर्माण की सख्त जरूरत है। इस...