जहानाबाद, सितम्बर 12 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। डीएम के जनता दरबार में लगभग 22 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, अतिक्रमण, मजदूरी, नाली निर्माण, राशन कार्ड, पंचायत सरकार भवन, प्रखण्ड कार्यालय, अंचलाधिकारी कार्यालय, स्थापना, शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, आपदा विभाग, श्रम विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले लाए गए थे। फरियादियों के आवेदनों के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम मुआपुर निवासी राम प्रसाद सिंह द्वारा बताया गया कि मेरा राशन कार्ड बंद हो गया है तथा मुझे राशन कार्ड की सख्त जरूरत है। राशन कार्ड के लिए कार्यालय से संपर्क स्थापित करने पर बताया जाता है कि आपका राशन कार्ड चालू है। पर जनवितरण प्रणाली के दूकान पर बताया जाता है कि...