नवादा, मई 3 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में डीएम रवि प्रकाश की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 41 फरियादियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला पदाधिकारी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किए, जिनमें से अधिकांश मामलों का तत्काल निष्पादन किया गया। जनता दरबार में प्रमुख रूप से जमीन संबंधी विवाद, विद्युत आपूर्ति की समस्या, आपसी पारिवारिक विवाद एवं सफाईकर्मियों के मजदूरी भुगतान से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं। प्रखंड गोविंदपुर, पंचायत भवनपुर, ग्राम बढ़ई विगहा के संतोष कुमार द्वारा नल-जल योजना से संबंधित; थाना रोह, ग्राम बारा पांडेय के रामाधीन यादव द्वारा जमीन पर से अवैध कब्जा हटाने के संबंध में; थाना नारदीगंज, टोला नंदग्राम, ग्राम दललपुर की चिंता देवी द्वारा ग्रामीणों द्वारा बेघर किए जाने के संबंध मे...