झांसी, नवम्बर 19 -- किसान दिवस विकास भवन सभागार में अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ। अध्यक्षता डीएम मृदुल चौधरी ने की। उन्होंने कहा कि खाद की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध जिले में है। खाद की कालाबाजारी और ओवररेटिंग रोकने के लिए छापामारी करें। कहा कि यदि कोई पराली खेत में जलाए तो उसे जुर्माना भरना होगा। किसान दिवस के आयोजन पर उपस्थित किसानों से जिलाधिकारी ने कहा कि किसान को खेती-किसानी के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध कराना व उनकी समस्याओं का समय से निस्तारण करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अन्नदाताओं की समस्याओं को संवेदनशील होकर तत्काल निस्तारण किया जाए, इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी विभागों को आपसी सामंजस्य बनाते हुए किसानों को अधिक से अधिक योजनाओं की जानकारी देते हुए खेती में विकास भवन सभागार में आयोजित किसान दिवस की अध्यक्षता करते ...