मुंगेर, मई 9 -- मुंगेर, निज संवाददाता। सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण डीएम अवनीश कुमार सिंह ने गुरुवार की सुबह 9 से 10.30 बजे तक किया। इस दरम्यान अस्पताल उपाधीक्षक सहित दर्जनों चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी से अनुपस्थित मिले। उपस्थिति रजिस्टर की फोटो खींच डीएम अपने साथ ले गए। दो दर्जन से अधिक चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों के अनुपस्थित रहने को गंभीरता से लेते हुए डीएम अवनीश कुमार सिंह ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अस्पताल उपाधीक्षक को पद से हटा दिया। डीएम ने बताया कि डा.रमण को उपाधीक्षक पद से हटाते हुए डा.राम प्रवेश को नया उपाधीक्षक बनाया गया है। इसके साथ ही अनुपस्थित मिले सभी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों का अगले आदेश तक वेतन स्थगित रखने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया है। डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों के अस्पताल जैसे इमरजेंसी ड्यूटी से अनु...