लखीसराय, सितम्बर 12 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि डीएम मिथिलेश मिश्र के एक साल के कार्यकाल को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने घोटालों का साल व प्रशासनिक अक्षमता का प्रतीक बताया है। गुरुवार को प्रेस रिलीज जारी कर भाकपा नेता सह वरिष्ठ अधिवक्ता रजनीश कुमार ने बताया कि मिथिलेश मिश्र का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है। किसी भी जिम्मेदार नागरिक का नैतिक दायित्व है कि वह आकलन करे कि इस दौरान क्या खोया और क्या पाया। लंबे अरसे बाद जिला की प्रशासनिक बागडोर एक ऊर्जावान अधिकारी के हाथों में आया था। डीएम अपने मधुर व्यवहार और कार्यालय में देर रात तक उपलब्ध रहने की आदत से जनता में विश्वास अर्जित किया। जिले की धरोहर संरक्षण, धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन, लक्खी महोत्सव, अशोकधाम महोत्सव, किउल महोत्सव, खेलकूद महोत्सव आदि के माध्यम से जनमानस से जुड़ाव कायम...