बस्ती, अप्रैल 29 -- बस्ती, निज संवाददाता। प्राथमिक शिक्षक के निलंबन व गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार से बेमियादी धरने पर बैठने के लिये भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय 'सुदामा कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। वे जैसे ही धरने पर बैठे डीएम रविश गुप्ता ने उनसे वार्ता की। चंद्रमणि पाण्डेय को डीएम ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी शिक्षक को जवाब देने के लिए दो दिन का वक्त दिया गया था। वाजिब जवाब नहीं देने पर निलंबन की कार्रवाई होगी। डीएम रवीश गुप्ता ने चंद्रमणि पांडेय को आश्वस्त किया कि इसी सप्ताह कार्रवाई सुनिश्चित हो जाएगी। इसके बाद चंद्रमणि ने आन्दोलन स्थगित कर दिया। इस दौरान महेंद्र चौहान, राजेश सिंह, विमलेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, शक्तिदीप पाठक, संतोष पाठक, विजय शंकर तिवारी, ओमप्रकाश उपाध्याय, वेद प्रकाश तिवारी, नवीन तिवारी, सत्येन्द्र...