मेरठ, नवम्बर 2 -- सेंट्रल मार्केट में ध्वस्त हुए कॉम्पलेक्स के चलते प्रभावित हुए व्यापारियों का अनिश्चितकालीन धरना शनिवार को डीएम डॉ. वीके सिंह एवं अन्य अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद समाप्त हो गया। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे व्यापारी किशोर वाधवा ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि अधिकारियों के आश्वासन से वह संतुष्ट हैं। सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों के अनिश्चितकालीन धरने का शनिवार को दूसरा दिन था। सेंट्रल मार्केट व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष किशोर वाधवा, रजत अरोड़ा, राजीव गुप्ता कलक्ट्रेट पहुंचे। डीएम डॉ वीके सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, एडीएम सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट एवं आवास विकास परिषद के अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल हुए। व्यापारियों और अधिकारियों के बीच लंबी वार्ता चली।‌‌ व्यापारियों ने अधिकारियों से कहा जो आश्वासन मौखिक रूप से व्यापारियों...