महाराजगंज, जुलाई 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा तहसील में तैनात उपनिबंधक पर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता नागेंद्र शुक्ला स्थानांतरण की मांग कर रहे हैं। 46 दिनों से उनका आंदोलन तहसील परिसर में चल रहा था। डीएम संतोष कुमार शर्मा के आश्वासन के बाद अधिवक्ता ने आंदोलन स्थगित कर दिया। समाधान दिवस में पहुंचे डीएम संतोष कुमार शर्मा ने आंदोलन कर रहे अधिवक्ता नागेंद्र शुक्ला के धरना स्थल पर पहुंचकर समस्या सुनी। उन्हें जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया और अधिवक्ता को आश्वस्त किया कि जल्द ही मामले की जांच करा कर एक रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। उपनिबंधक पर लगाए गए आरोप सही पाए जाएंगे तो शासन से अवश्य कार्रवाई होगी। नागेंद्र शुक्ला ने कहा कि डीएम के आश्वासन पर अनशन स्थगित किया गया है, समाप्त नहीं। यदि उपरिबंधक के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित न...