कौशाम्बी, जुलाई 17 -- मंझनपुर, संवाददाता। विकास खंड सरसवां के रायपुर में आगनबाड़ी केंद्र का निर्माण डीएम के आदेश के बावजूद सम्बंधित ग्राम प्रधान ने नहीं शुरू कराया। ग्राम प्रधान की मनमानी के चलते आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। दूसरी ओर भवन निर्मणन होने वे महकमे के अधिकारी हैरान-परेशान हैं। वित्तीय वर्ष 2023 -24 में शासन द्वारा सरसंवा ब्लॉक क्षेत्र में भवनहीन दर्जनभर आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण को मंजूरी देते हुए धनावंटन किया था। तत्कालीन डीएम ने सम्बंधित ग्रामसभाओं के प्रधानों को कार्यदाई संस्था नामित करते हुए निर्माण कराने की जिम्मेदारी सौंपी थी। इस दौरान अन्य जगहों पर तो निर्माण शुरू हो गया पर प्राथमिक विद्यालय परिसर रायपुर में स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण ग्राम प्रधान की मनमानी के चलते शुरू नहीं हो सका ...