हापुड़, अक्टूबर 29 -- गढ़मुक्तेश्वर। कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के बीच प्रशासन ने सोमवार रात बड़ी कार्रवाई की। डीएम अभिषेक पांडे के आदेश पर पुलिस ने सडक़ पर उत्पात मचा रहे युवकों को पकड़ा और करीब 20 बुग्गियों को मौके पर ही सील कर दिया। 9 युवकों को गिरफ्तार कर शांतिभंग की धाराओं में जेल भेज दिया गया। ये युवक पशुओं के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए, तेज रफ्तार में बुग्गियां दौड़ाते हुए श्रद्धालुओं और अन्य राहगीरों के लिए खतरा बने हुए थे। सोमवार देर शाम से ही गढ़ से लेकर ब्रजघाट तक पुलिस की कई टीमें गश्त पर थीं। इस दौरान कई जगह युवक बुग्गियों में तेज आवाज वाले डीजे बजाते हुए सडक़ों पर हुड़दंग मचाते मिले। न सिर्फ उन्होंने ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाईं, बल्कि पशुओं को बुरी तरह पीटते हुए तेज गति से भगाते भी देखे ...