हरदोई, जुलाई 23 -- हरदोई, संवाददाता। लखनऊ में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई महिला की मौत के मामले में मंगलवार को हरदोई में जिलाधिकारी के आदेश पर शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया। यह कार्रवाई डॉक्टरों के पैनल और वीडियोग्राफी की निगरानी में की गई। कोतवाली शहर के सुभाष नगर निवासी पुरुषोत्तम वाजपेई की बेटी प्रियंका तिवारी (29) की शादी चार वर्ष पूर्व सुभाष नगर के ही निवासी रूपम से हुई थी। दोनों पिछले चार वर्षों से लखनऊ में रह रहे थे। इसी दौरान लखनऊ में प्रियंका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पहले लखनऊ में ही पोस्टमार्टम कराया गया था, लेकिन मायके पक्ष ने हरदोई में दोबारा पोस्टमार्टम की मांग करते हुए डीएम से गुहार लगाई थी। मांग को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने डॉक्टरों का पैनल गठित कर पोस्टमार्टम कराने के आदेश दिए। शहर कोतवाल संजय त...