भदोही, जून 1 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शनिवार को एसडीएम विजय नारायण सिंह ने डीएम के आदेश पर निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में मरीजों से बात की। साथ ही गंदगी को देखकर नाराजगी जाहिर किया। कार्रवाई को डीएम को लिखने की बात कही। इस मौके पर सीएमओ भी उनके साथ रहे। एसडीएम ने एक्सरे कक्ष, अल्ट्रासाउंड मशीन, इमरजेंसी कक्ष, महिला कक्ष, शिशु वार्ड, एनवीएसयू कक्ष, वार्ड व्वाय कक्ष, एटेंडेंस रजिस्टर, जन औषधि केंद्र की व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने औषधि भंडार, टीकाकरण कक्ष और अधीक्षक कक्ष का भी निरीक्षण किया। महिला चिकित्सक से महिलाओं के संबंध में जानकारी ली। स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए सीएमओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में साफ-सफाई की व...