विकासनगर, नवम्बर 24 -- डीएम के आदेश के बाद दो माह से क्षतिग्रस्त शहीद राकेश चंद्र ध्यानी स्मृति द्वार का निर्माण नगर पंचायत ने शुरू कर दिया है। कई बार मांग के बाद भी जब द्वार का निर्माण शुरू नहीं हुआ तो राज्य आंदोलनकारियों ने डीएम के दरबार में दस्तक दी। जिसके बाद डीएम ने नगर पंचायत के अधिकारियों को फोन पर तत्काल निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए। शहीद राकेश चंद ध्यानी मार्ग पर शहीद लखन सिंह चौहान, शहीद जगदीश सामंत, शहीद राकेश चंद्र ध्यानी की स्मृति में शहीद स्मृति द्वार का निर्माण किया गया था। लेकिन निर्माण के कुछ दिनों बाद ही कंटेनर ने द्वार को क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीण, शहीद परिवार और पूर्व सैनिक लगातार नगर पंचायत से क्षतिग्रस्त द्वार को बनाने की मांग कर रहे थे। यहां तक कि लोगों ने इसकी शिकायत सेलाकुई थाने में भी की। लेकिन अभी तक द्वा...