संभल, अप्रैल 14 -- मढ़न l असमोली विकास खंड के गांव मढ़न के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र पर डीएम के आदेश पर प्रधानाध्यापक ने मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना प्रभारी राजीव मलिक ने बताया कि गुमसानी निवासी सतवीर सिंह मढ़न स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात हैं। उक्त विद्यालय में तैनात शिक्षा मित्र वरूण गुप्ता निवासी ग्राम अहरौला माफी थाना असमोली व हाल निवासी मिलन बिहार मुरादाबाद प्रधानाध्यापक के साथ गाली गलौज व प्रधान के साथ अभद्रता करते हैं। डीएम के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...