लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 16 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष विपिन कुमार मिश्रा द्वारा सिनेमा चौराहा के पास दरगाह मस्तान मियां रहमतुल्लाह अलैह हटाने को लेकर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को ज्ञापन दिया गया था। उनका कहना है कि पौराणिक शिव मंदिर कारिडोर का निर्माण चल रहा है, जिसका मुख्य प्रवेश द्वार दरगाह से कुछ मीटर की दूरी पर ही है। जिसको लेकर सोमवार को राजस्व टीम कानून गो अरुणेंद्र मिश्रा, अनिल त्रिपाठी रमेश वर्मा के द्वारा कानून गो की मौजूदगी में नाप जोख की गई और रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है। तहसीलदार भीम चंद्र ने बताया कि डीएम ने दरगाह को लेकर आख्या मांगी थी, नाप जोख करके रिपोर्ट भेज कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...