सिद्धार्थ, जुलाई 5 -- जोगिया, हिन्दुस्तान संवाद। जोगिया कोतवाली क्षेत्र के सजनी गांव में नायब तहसीलदार नौगढ़ अमित कुमार सिंह और राजस्व टीम द्वारा दो वर्ष पहले चिन्हित जमीन की पैमाइश कराकर जलजीवन मिशन के ठेकेदार को गुरुवार को सौंप दी गई थी। जिस जमीन को सौंपा गया था उसे एक व्यक्ति ने अपनी बताई थी। इसी मसले को लेकर पीड़ित पक्ष व सपाई शुक्रवार को डीएम से मिले और पैमाइश कराकर न्याय की गुहार लगाई। विश्वनाथ व कृष्णनाथ द्वारा एक शिकायती पत्र शुक्रवार को दिया गया कि मेरी जमीन की बिना पक्की निशानदेही के प्रशासन द्वारा जबरदस्ती जलजीवन मिशन ठेकेदार को सौंप दी गई। डीएम ने संज्ञान लेकर पुनः तहसीलदार नौगढ़ को पैमाइश करने का आदेश दिया। शुक्रवार को शाम छह बजे राजस्व टीम पुलिस प्रशासन के साथ मौके पर पहुंची और पैमाइश शुरू कराई गई। पैमाइश के बाद क्या हल निकल...