पीलीभीत, अगस्त 29 -- बरखेड़ा। डीएम के आदेश पर ग्राम पंचायत खजुरिया पचपेड़ा की गोशाला में लाखों के हुए कथित घोटाले की एसडीएम ने जांच की। स्थलीय जांच करने के बाद ब्लाक कार्यालय में दोनों पक्षों के बयान दर्ज करने के बाद एसडीएम ने बीडीओ से गुरुवार शाम तक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत खजुरिया पचपेड़ा की गोशाला में गोवंश के नाम पर करीब 15 लाख के सरकारी धन में हेराफेरी की गांव अधिवक्ता सुरजीत सिंह ने डीएम से शिकायत की थी। शिकायत को गंभीरत से लेते हुए डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने 24 जुलाई को अभिलेखीय और स्थलीय जांच दो दिन में आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया जारी किया था। जिसमें बीसलपुर एसडीएम नागेंद्र पाडेय, परियोजना निर्देशक और बीडीओ बरखेड़ा को शामिल किया गया था। डीएम के आदेश पर गुरुवार को जांच टीम के अधिकारियों जां...