प्रयागराज, सितम्बर 8 -- प्रयागराज। एसआरएन अस्पताल की ओपीडी में सोमवार को नई सुझाव पेटिका लगा दी गई। अब कोई मरीज या तीमारदार अपनी शिकायत व सुझाव लिखकर बॉक्स में डाल सकता है। सुझावों व शिकायतों का मूल्यांकन करने के बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से क्रियान्वयन भी किया जाएगा। पिछले दिनों डीएम मनीष कुमार वर्मा ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सुझाव पेटिका लगाने का सुझाव दिया था। बॉक्स में शिकायत डाल रहे एक तीमारदार ने बताया कि सुझाव पेटिका में ताला नहीं लगाया गया है, इससे कोई भी सुझाव को गायब कर सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...