गोपालगंज, दिसम्बर 26 -- गोपालगंज, विधि संवाददाता। जिला पदाधिकारी सह द्वितीय अपीलीय प्राधिकार, गोपालगंज के आदेश के साढ़े तीन वर्ष बीत जाने के बावजूद विजयीपुर अंचल के रानीपुर गांव में छठ घाट जाने वाली सड़क से अवैध अतिक्रमण अब तक नहीं हटाया जा सका है। बताया जाता है कि रानीपुर गांव में छठ घाट जाने वाली सड़क का अतिक्रमण गांव के ही धनपत चौधरी सहित कुछ अन्य लोगों द्वारा किया गया है। इस संबंध में गांव के प्रभुनाथ तिवारी की पत्नी मनोरमा देवी ने अंचल अधिकारी के समक्ष अतिक्रमण वाद दायर किया था। जब इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने प्रथम अपीलीय प्राधिकार सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, गोपालगंज के समक्ष अपील दायर की। इस मामले में अपीलीय प्राधिकार ने 31 मार्च 2021 को चार सप्ताह के भीतर अतिक्रमण हटाकर इसकी सूचना देने का आदेश दिया था। इसके बा...