देवरिया, दिसम्बर 19 -- देवरिया, निज संवाददाता परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में जनपदीय समिति द्वारा लापरवाही बरती गई है। जिलाधिकारी के निर्देश के बावजूद भी तीन विद्यालयों का परीक्षा केंद्र उनके मूल विद्यालय से करीब 50 से 18 किलोमीटर दूर तक बना दिया गया है। ऐसे में परीक्षार्थियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। परीक्षा केंद्रों की दूरी को लेकर इन विद्यालयों के परीक्षार्थी चिंतित हैं। परीक्षा केंद्र के निर्धारण मे लापरवाही बरतते हुए जनपदीय समिति द्वारा वीरेंद्र बहादुर राव राजकीय इंटर कॉलेज नगवा खास रुद्रपुर के इंटर के चार छात्रों का परीक्षा केंद्र आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज पथरदेवा को बनाया गया है। इन दोनों विद्यालयों के बीच की दूरी करीब 50 किलोमीटर से अधिक है। वहीं इसके अलावा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सलेमपुर के दसवीं एवं इंदिरा गांधी बालिका इंट...