बरेली, जुलाई 29 -- नवाबगंज। थाना क्षेत्र के कुंडरा कोठी गांव के आश्रम के देवेन्द्र गिरि का आरोप है कि गेला टांडा गांव में कुछ दबंगों ने कई वर्षों से गांव में स्थित चारागाह की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है। उनके अवैध कब्जे को हटाने के लिए डीएम ने निर्देश दिए थे। लेकिन तहसील प्रशासन से साठगांठ कर ली है। जिससे तहसील प्रशासन उनका अवैध कब्जा नहीं हटवा रहा है। जिससे नाराज देवेन्द्र गिरि ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेज कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...