संतकबीरनगर, जून 17 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में मंगलवार को धनघटा थाना क्षेत्र के सोनहन गांव में दफन युवती का शव मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में निकाला गया। यह कार्रवाई डीएम का आदेश मिलने के बाद हुई। मामले में बस्ती जिले के थाना लालगंज के पलहिया गांव मे दो दिन पूर्व युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई थी। सोनहन गांव के कब्रिस्तान मे दफन किया गया था। लालगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जनपद बस्ती के थाना लालगंज थाना क्षेत्र के पलहिया गांव में रविवार रात उजमा (20) पुत्री निसार की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में सोमवार को अपने सहयोगियों के साथ धनघटा क्षेत्र के सोनहन गांव के कब्रिस्तान मे दफन कर दिया था। संदिग्ध परिस्थित हुई युवती के मौत की सूचना किसी तरह पुलिस प्रशासन ...