हापुड़, अक्टूबर 27 -- शहर में लोक निर्माण विभाग की सड़कों पर यूनिपोल लगाने की अनुमति डीएम अभिषेक पांडेय ने शुक्रवार को निरस्त कर दी थी। लेकिन अनुमति निरस्त होने के बाद भी डीएम के आदेश की अवहेलना करते हुए शनिवार की रात शहर में पीडब्लूडी की सड़क पर कई स्थानों पर बिना मानकों के यूनिपोल लगा दिए। जबकि पूर्व में लोक निर्माण विभाग ने इसकी अनुमति भी निरस्त कर दी थी। हालांकि बाद में सशर्त नियमों का पालन करने के लिए नगर पालिका को दिशा निर्देश दिए थे। लेकिन बिना मानकों के लगातार यूनिपोल लगाए जा रहे हैं। नगर पालिका में लोक निर्माण विभाग की सड़कों पर दी गई अनुमति अधिकारियो के लिए सिरदर्द साबित हों रही हैं। नालसा के सचिव के आदेश पर नगर पालिका ने आरती इंटरप्राइजेज को 20 साल के लिए 20 यूनिपोल लगाने की अनुमति दी थी। इस आदेश को जारी करने में नगर पालिका और लोक...