प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 19 -- कुंडा,संवाददाता। गांवों के सूखे मॉडल तालाबों में पानी भराने और गांवों में खराब पड़े इंडिया मार्का हैंड पंप के दुरुस्त कराने के डीएम का आदेश का असर कुंडा इलाके में भी दिखा। अभियान चलाकर न केवल तालाबो में पानी भराए गए बल्कि खराब पड़े इंडिया मार्का हैंड पंपों को भी दुरुस्त कराया गया। कुंडा ब्लॉक के 83 ग्राम पंचायतों में 200 से अधिक तालाब और 900 से अधिक इंडिया मार्का हैंडपंप लगे हैं जिसमें तालाब सूखे पड़े रहे और 89 हैंड पंप खराब पड़े रहे। डीएम ने जनपद के सभी ब्लॉकों में तालाबों में पानी भराने, हैंडपंपों के दुरुस्त करने का आदेश दिया तो उसका असर कुंडा में भी दिखा। बीडीओ ने एडीओ दीपक कुमार, ग्राम पंचायत सचिव सरिता पांडेय, सीमा यादव, नरेश यादव, कुलदीप त्रिपाठी, ज्ञानेन्द्र सोनकर आदि की टीम बनाकर अभियान चलाया। जिसमे तीन ...