देहरादून, जुलाई 19 -- -विगत दिवस डीएम ने पीड़ित बुजुर्ग दम्पति द्वारा बेटे को दिए गए बंगला बिजनेस की गिफ्ट डीड की थी रद्द -तहसील, थाना, अवर न्यायालय से थकहार बुजुर्ग दम्पति पंहुचे डीएम न्यायालय; पहली सुनवाई में ही निर्णय देहरादून। प्रशासन की मदद से पीड़ित बुजुर्ग सरदार परमजीत सिंह व उनकी पत्नी अमरजीत कौर को न्याय मिला है। डीएम ने बुजुर्ग दम्पति को घर से निकालने के मामले में आदेशों के अनुपालन में रजिस्ट्री अनुपालन आदेश पास किया है। बुजुर्ग परमजीत सिंह ने अपनी 3080 वर्ग फुट सम्पति को गिफ्ट डीड में अपने पुत्र गुरूविंदर सिंह के नाम कर दिया था। गिफ्ट डीड की शर्तों के अनुसार पुत्र को अपने माता-पिता के भरणपोषण एवं माता-पिता के साथ रहने तथा पोते-पोती को दादा-दादी से दूर नहीं करना था। सम्पति नाम होते ही पुत्र ने गिफ्ट डीड में की शर्तों का उल्लंघन कर...