आगरा, जून 24 -- आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार में इंडस्ट्रियल एरिया में जल निकासी की समस्या उठने के बाद प्रशासन ने संज्ञान लिया है। उद्यमियों ने भी अधिकारियों के समक्ष इस समस्या को प्रमुखता से रखा और इसके समाधान की बात रखी है। जिस पर डीएम ने तत्काल नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इंडस्ट्रियल एरिया में जलभराव की समस्या दूर करने और स्वच्छता को लेकर काम करने के लिए टीमें लगाने के भी निर्देश दिए हैं। सोमवार को डीएम मेधा रूपम ने इंडस्ट्रियल एरिया में कारोबार करने वाले उद्यमियों, काम करने वाले कर्मचारियों व श्रमिकों की समस्या को लेकर गंभीरता दिखाई। इस दौरान उद्यमियों ने बताया कि, इंडस्ट्रियल एरिया में जल निकासी की बड़ी समस्या है। बरसात के दिनों में यह समस्या और भी विकराल रूप ले लेती है। इस पर डीएम ने नगर पालिका के अधिकारियों को...