रामपुर, नवम्बर 22 -- शाम के सात बजे, अंधेरा पसरा हुआ था। कलेक्ट्रेट में अधिकारियों संग बैठक के बाद जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी उठने ही वाले थे कि एक महिला आ पहुंची। डीएम के आगे रोने लगी। बताया कि उसे बेघर कर दिया गया है, उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। जिलाधिकारी ने तत्काल महिला को रैन बसेरा भिजवाने और पुलिस को जांचकर कार्रवाई के आदेश दिए। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के विष्णु विहार निवासी तारावती जिलाधिकारी से मिलने उनके कार्यालय पहुंची। शाम के सात बज चुके थे, जिलाधिकारी बैठक से फ्री हुए ही थे। महिला ने अर्दली को बताया कि डीएम साहब से मिलने आयी है। जिस पर अर्दली ने जिलाधिकारी को अवगत कराया। डीएम ने तत्काल महिला को बुलवाया और उसकी पीड़ा सुनी। महिला तारावाती ने बताया कि उसके साथ धोखाधड़ी कर प्लॉट दे दिया गया, जिस पर लोन था। बैंक वालों ने आज उसक...