पूर्णिया, जून 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार का कार्यकाल पूर्णिया जिला के लिए स्वर्णिम काल माना जायेगा तथा विकास और जनसेवा को समर्पित एक कर्मठ ईमानदार पदाधिकारी के रूप में पूर्णिया वासियों के दिल में सदा बसे रहेंगे। उक्त बातें बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार के तबादले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर काम किया जो दूसरे अधिकारियों के लिए अनुकरणीय होगा। मंत्री ने कहा कि जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार ने पूर्णिया एयरपोर्ट चालू कराने की दिशा में गतिरोध का समाधान हेतु विशेष अभिरुचि दिखलाकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जो पूर्णिया वासी की दिल में भा...