बिहारशरीफ, जनवरी 24 -- नालंदा डीएम कुंदन कुमार को मिलेगा बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पटना के अधिवेशन भवन में होगा सम्मान चुनाव कार्यों में बेहतर प्रशिक्षण के लिए नालंदा डीएम का हुआ चयन बिहार के कुल 10 अधिकारियों को अलग-अलग श्रेणियों में मिलेगा सम्मान फोटो: डीएम कुंदन : डीएम कुंदन कुमार। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। नालंदा के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुंदन कुमार को राज्यस्तरीय बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। निर्वाचन विभाग ने 25 जनवरी को पटना में आयोजित होने वाले 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के लिए उनका चयन किया है। उन्हें यह सम्मान चुनावी कार्यों के दौरान कर्मियों के प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाएगा। बिहार के अपर मुख्य न...