बिहारशरीफ, मई 26 -- डीएम की सुनवाई से गैरहाजिर रहने वाले औंगारी थानाध्यक्ष से शोकॉज बरबीघा-मोकामा को टू-लेन निर्माण की स्पष्ट रिपोर्ट देने का सरमेरा सीओ को आदेश लोक शिकायत निवारण के अपीलीय वादों की डीएम ने की सुनवाई फोटो: डीएम: लोक शिकायत निवारण के द्वितीय अपीलीय परिवाद की सोमवार को सुनवाई करते डीएम शशांक शुभंकर। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। सोमवार को लोक शिकायत निवारण के द्वितीय अपीलीय के 23 मामलों की सुनवाई डीएम शशांक शुभंकर ने की। राजीव रंजन कुमार के व्यापार मंडल अध्यक्ष द्वारा कार्य का निष्पादन नहीं करने के मामले में सुनवाई की तिथि अग्रसारित की गयी। उमेश प्रसाद द्वारा दर्ज अधिग्रहित भूमि (बरबीघा, बिहारशरीफ व मोकामा) को दो लेन निर्माण नहीं किये के मामले में सरमेरा सीओ को स्पष्ट रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया। विक्की कुमार के बैंक खाते स...