फिरोजाबाद, नवम्बर 15 -- फिरोजाबाद। जनपद में रोजगार योजना को लेकर जिलाधिकारी की कड़ाई का असर धरातल पर दिखने लगा है। डीएम ने सख्त रुख अपनाया तो मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की प्रगति में सुधार होने लगा है। जिसका लाभ बेरोजगारों को मिलने लगा है। जिला अधिकारी की कोशिशें के चलते जनपद में मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली रोजगार योजना की स्थिति धीरे धीरे सुधरने लगी है। अब शासन स्तर पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की रैंकिंग 55 से घटकर 44 पर आ गई है। बताते चले कि बैंकों की हीलाहवाली के चलते जनपद में संचालित हो रही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना रफ्तार नहीं पकड़ पा रही थी। जिसके चलते शासन स्तर पर रोजगार योजना की प्रगति को लेकर जनपद की रैंकिंग खराब हो रही थी। इसको लेकर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बैंक का अधिकारियों को आड़े हाथ लिया तो विभिन्न बैंक शाखों ...